स्थापना एवं लेखा अधिकारी के
पद पर नियमित आधार पर पदोन्नति हेतु स्थानान्तरण/तैनाती (डी0पी0सी0-2022) / Promotion to the post of Establishment and Accounts Officer (DPC-2022) - SGO Order dated
04.05.2022
सं0सी-2659 /718-ए
दिनांक: 04 मई, 2022
सेवा में,
अपर महासर्वेक्षकः: मध्य क्षेत्र/ पश्चिमी क्षेत्र/ एन०आई०जी०एस०टी०/दक्षिणी क्षेत्र/पूर्वी क्षेत्र/विशिष्ट क्षेत्र।
निदेशक:
महाराष्ट्र एवं गोवा जी०डी०सी०/ राजस्थान जी०डी०सी०/आन्ध्र प्रदेश जी०डी०सी०/झारखण्ड जी०डी०सी०/
जी०आई०एस०एण्ड आर०एस०।
विषय: स्थापना एवं लेखा अधिकारी के पद पर नियमित आधार पर पदोन्नति हेतु स्थानान्तरण/तैनाती (डी0पी0सी0-2022)।
निम्नलिखित कार्यालय अधीक्षकों (ग्रुप 'बी' अराजपत्रित) को स्थापना एवं लेखा अधिकारी (ग्रुप 'बी' राजपत्रित) के पद पर वेतन मैट्रिक्स लेवल 7 में नियमित आधार पर पदोन्नति हेतु निम्नानुसार स्थानान्तरण / तैनाती के आदेश दिये जाते हैं :-
2.
उपरोक्त पदोन्नति कार्यभार ग्रहण करने की वास्तविक तारीख से प्रभावी होगी
तथा कार्य ग्रहण करने के प्रमाण पत्र फार्म O.115(लेखा)(द्विभाषी) की दो प्रतियां इस कार्यालय को भेजने की कृपा करें जिसमें कार्य ग्रहण करने की तारीख के साथ पूर्वाह्न अथवा अपराह्न स्पष्ट रूप से दर्शाया जाए। इन आदेशों को इस पत्र के जारी होने की तारीख से 1 माह के भीतर लागू किया जाए। यदि इस पत्र के जारी होने की तारीख से 1 माह के भीतर उपरोक्त कर्मचारियों द्वारा पदोन्नति की स्वीकृति अथवा अस्वीकृति इस कार्यालय में प्राप्त नहीं होती है तो यह मान लिया जाएगा कि वह पदोन्नति अस्वीकार करते हैं तथा यदि उपरोक्त पदोन्नत कर्मचारी स्थान परिवर्तन के सम्बन्ध में प्रत्यावेदन देने के इच्छुक हों तो उनके प्रत्यावेदन इस पत्र के जारी होने के 10 दिन के भीतर इस कार्यालय में पहुंच जाने चाहिए।
3. पदोन्नति की स्वीकृति अथवा अस्वीकृति, जैसा भी मामला हो, सम्बन्धित कर्मचारियों से स्पष्ट तरीके से लिखित रूप में प्राप्त करके इस कार्यालय को दिनांक 01-06-2022 तक अवश्य सूचित करें। उपरोक्त अधिकारियों को यह स्पष्ट कर दिया जाये कि यदि वे स्थानान्तरण पर पदोन्नति के प्रस्ताव को अस्वीकार करते है तो उन्हें इस पत्र के जारी होने की तारीख से एक वर्ष की अवधि तक पदोन्नति का कोई प्रस्ताव नहीं दिया जाएगा और उनकी वरिष्ठता समाप्त हो जाएगी तथा कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के दिनाक 10-04-1989 के कार्यालय ज्ञापन सं022011/5,/96-स्था0(डी0) के पैरा 17.12 में निहित शर्तों के अनुसार उन से कनिष्ठ कार्मिक को उच्च ग्रेड में पदोन्नत कर दिया जाएग।
4. अनुसूचित जाति / जनजाति के कार्मिक के कास्ट स्टेटस (Caste Status) के पुनः सत्यापन के विषय में आवश्यक कार्यवाही सम्बन्धित द्वारा उनके पदोन्नति पर रिपोर्ट करने पर की जाये तथा यह भी स्पष्ट कर दिया जाय कि पुनः सत्यापन के पश्चात् यदि उक्त व्यक्ति अनुसूचित जाति/जनजाति से सम्बन्धित नहीं पाये गये तो उन्हें तत्काल उनके मूल पद पर पदावनत कर दिया जायेगा।
5. उपरोक्त अधिकारी स्थापना एवं लेखा अधिकारी के पद पर नियमित पदोन्नति की तिथि से दो वर्ष तक परिवीक्षा पर रहेंगे। इनके विषय में इस अवधि के कार्य तथा कार्य निष्पादन की मूल्यांकन रिपोर्ट इस कार्यालय को अवश्य भेजें।
6. उपरोक्त अधिकारियों को पदोन्नति पर नए वेतनमान में वेतन नियतन के लिए एफ0आर022(I)(a)(1)के अधीन अपना विकल्प एक माह के भीतर देना होगा । यदि इस पदोन्नति से पूर्व एम0ए0सीएपी0 का लाभ प्रदान किया गया हो तो वेतन निर्धारण निर्धारित नियमों के अनुसार किया जाये ।
7. यदि उपरोक्त अधिकारियों के विरूद्ध कोई सतर्कता /अनुशासनात्मक मामला या दण्ड प्रक्रिया संबंधित कार्यालय में लम्बित हो तो उपरोक्त आदेश प्रभावी न किए जाएं ।
8. These promotion orders are according to the instructions mentioned under para 4 of DoP&T’s OM No. 3602 1/1 1/2016-Estt. (Res-1) (Pt-II) dated 15-06-2018. The select list of the panel will be subject to the outcome of Comptent Petition (C) No.30621/2011(Jamail Singh & Orhers Vs Lachhmi Narain Gupta & others) and the SLP C) No. 31288/2017 and any other court cases related to this matter.
9. पदोन्नत सभी अभ्यर्थियों से संलग्न Undertaking प्राप्त कर लें तथा अधिकारियों की सेवा पंजिका में अभिलेख हेतु रखें ।
प्रतिलिपि:
- अपर महासर्वेक्षक, उत्तरी क्षेत्र, चण्डीगढ़।
- निदेशक, गुजरात, दमन एवं दीव जी0डी0सी0,/ उड़ीसा जी0डी0सी0 / तमिलनाडु, पांडिचेरी अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह जी0डी0सी0 / बिहार जी0डी0सी0 / छत्तीसगढ़ जी0डी0सी0 / पूर्वी उत्तर प्रदेश जी0डी0सी0।
- लेखाधिकारी, केन्द्रीय वेतन एवं लेखा कार्यालय, भारतीय सर्वेक्षण विभाग, देहरादून।
- लेखाधिकारी, क्षेत्रीय वेतन एवं लेखा कार्यालय, भारतीय सर्वेक्षण विभाग, कोलकाता/हैदराबाद/जयपुर।
- कार्यालय अधीक्षक: स्थापना-1 / स्थापना-2/ कार्य अध्ययन एकक / जे0सी0एम0 अनुभाग (म0स0का0)।
- महासचिव मिनिस्ट्रीयल स्टाफ एसोसिएशन, देहरादून।
- गोपनीय सहायक (म0स0का0)।
- इंचार्ज, वेब एडमिन।
- इंचार्ज, ई-ऑफिस।
Name:
Address of Office:
वचन पत्र
1. मै अघोहस्ताक्षरी यह वचन देता हूं कि मैं Contempt Petition (C) No. 30621/2011 (Jarnail Singh & others Vs Lachhmi Narain Gupta & others) and the SLP (C) No. 31288/2017 and any other court cases के निर्णय का पालन करूंगा ।
स्थान
दिनांक:
कर्मचारी का नाम:
कार्यालय:
0 Comments
Post a Comment